पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला
धनबाद. धनबाद थानांकर्गत शिमलाबेड़ा धैया निवासी सहदेव दास की पत्नी डुबली देवी ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने व सामान की क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है. डुबली देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह घर पर आया. उसके हाथ में डंडा था. बिना कुछ बोले सुने वह मुझे मारने […]
धनबाद. धनबाद थानांकर्गत शिमलाबेड़ा धैया निवासी सहदेव दास की पत्नी डुबली देवी ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने व सामान की क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है. डुबली देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह घर पर आया. उसके हाथ में डंडा था. बिना कुछ बोले सुने वह मुझे मारने लगा. बीच बचाव के लिए बेटा जगदीश आया तो उसकी भी पिटाई कर दी.