विधायक संजीव सिंह की सुरक्षा बढ़ेगी
धनबाद: झरिया के विधायक संजीव सिंह की सुरक्षा बढ़ेगी. साथ ही व्यापारी प्रदीप सोनथालिया, दिवंगत कांग्रेस नेता सुरेश सिंह के दोनों पुत्रों को फिर से सरकारी अंगरक्षक मिलेगा. सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक में राज्य सीआइडी की रिपोर्ट के आलोक में झरिया विधायक को दो और बॉडीगॉर्ड […]
धनबाद: झरिया के विधायक संजीव सिंह की सुरक्षा बढ़ेगी. साथ ही व्यापारी प्रदीप सोनथालिया, दिवंगत कांग्रेस नेता सुरेश सिंह के दोनों पुत्रों को फिर से सरकारी अंगरक्षक मिलेगा. सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक में राज्य सीआइडी की रिपोर्ट के आलोक में झरिया विधायक को दो और बॉडीगॉर्ड देने पर सहमति बनी. अभी श्री सिंह को नियमानुसार दो बॉडीगार्ड उपलब्ध है.
अब कुल चार बॉडीगॉर्ड चलेंगे. इसके लिए राज्य सुरक्षा समिति को अनुशंसा पत्र भेजा जायेगा. बैठक में बाघमारा विधायक ढुलू महतो के दो और बॉडीगॉर्ड देने की मांग को अस्वीकृत कर दिया गया. बताया गया कि श्री महतो को दो बॉडीगॉर्ड के अलावा एक-चार का एस्कॉर्ट तथा एक-चार का हाउस गार्ड पहले ही दिया गया है. ऐसे में फिर से दो अतिरिक्त बॉडीगॉर्ड देने की कोई जरूरत नहीं है. टुंडी के पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा एक और बॉडीगॉर्ड की मांग को भी ठुकरा दिया गया.
व्यवसायियों को भुगतान पर बॉडीगॉर्ड
बैठक में सीआइडी रिपोर्ट के आलोक में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रदीप सोनथालिया को भुगतान के आधार पर एक बॉडीगॉर्ड देने का निर्णय लिया गया. इसी तरह स्व. सुरेश सिंह के दोनों पुत्रों अजय सिंह एवं संजय सिंह को भी भुगतान के आधार पर एक-एक बॉडीगॉर्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. स्व. सिंह के पुत्रों द्वारा हाउस गार्ड की मांग को ठुकरा दिया गया. सनद हो कि पिछले दिनों इन सभी का बॉडीगॉर्ड वापस ले लिया गया था. बैठक में कुछ न्यायिक अधिकारियों के बॉडीगॉर्ड की मांग पर भी विचार हुआ. सभी को अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से जिला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त के पास आवेदन देने के लिए कहा गया.