धनबाद.
पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला के पांच स्थानों पर शिविर लगाया गया था. इसमें कई तरह के मामले आये. सबसे ज्यादा जमीन संबंधी मामले आये. जबकि कहीं प्रदूषण से हो रही परेशान तो कहीं मईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदक पहुंचे. इनमें से पुलिस ने कई आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर दिया तो कुछ मामलों का जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया.पांच स्थानों पर आया 313 मामले:
धनबाद पुलिस द्वारा पांच स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया. सभी स्थानों पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. सभी थाना का अलग-अलग टेबल बनाया गया था जहां लोग अपने आवेदन दे सकते थे. इस दौरान कुल 313 मामले सामने आये. इसमें पुलिस से संबंधित 126 और दूसरे विभाग से संबंधित 187 मामलों के आवेदन प्राप्त हुए. सबसे कम मामऐ निरसा के पॉलटेक्निक कॉलेज में लगे शिविर में आये. यहां कुल 44 आवेदन पुलिस के खिलाफ आये. जबकि जोड़ापोखर टाटा कम्युनिटी सेंटर में कुल 45 मामले आये. इनमें 30 पुलिस से संबंधित व 15 दूसरे विभाग के थे. कतरास राजस्थानी धर्मशाला में लगे शिविर में कुल 46 मामले आये, जिसमें से पुलिस संबंधित आठ और अन्य 38 आये. धनबाद के अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय में 52 मामले आये. इनमें से मात्र तीन पुलिस से संबंधित व 49 अन्य विभागों के थे. इधर गोविंदपुर के अल इकरा कॉलेज में कुल 126 मामले आये जिसमें 41 पुलिस व 85 दूसरे विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.सभी स्टॉल पर मौजूद थी पुलिस
अभय सुंदरी स्कूल में धनबाद लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम स्वयं मौजूद थे. इस दौरान धनबाद थाना में सबसे ज्यादा 20 मामले, साइबर में एक, महिला थानामें दो, सरायढेला में छह, धनसार में नौ, बैंक मोड़ में आठ, भूली ओपी में दो, जोगता में दो, लोयाबाद व भागाबांध में एक एक मामला आया. जबकि कई थाना में एक भी आवेदक नहीं आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है