अंगरेजी काव्य पुस्तक अनबैंग्लड का विमोचन
धनबाद. पीके राय कॉलेज में चल रही पुस्तक प्रदर्शनी के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को धनबाद की युवा कवयित्री बरसा सिंह का दूसरा कविता संग्रह ‘अनबैंग्लड’ का विमोचन प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने किया गया. उन्होंने कहा कि कॉलेज के अंगरेजी विभाग की ओर से आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी की प्रशंसा की, वहीं बरसा सिंह […]
धनबाद. पीके राय कॉलेज में चल रही पुस्तक प्रदर्शनी के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को धनबाद की युवा कवयित्री बरसा सिंह का दूसरा कविता संग्रह ‘अनबैंग्लड’ का विमोचन प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने किया गया. उन्होंने कहा कि कॉलेज के अंगरेजी विभाग की ओर से आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी की प्रशंसा की, वहीं बरसा सिंह का उत्साहवर्द्धन करते हुए इस पुस्तक में लिखी उनकी कविता की प्रशंसा की. काव्य संग्रह में कुल 60 कविताओं का संग्रह है. विभावि से पीएचडी कर रहीं बरसा सिंह का पहला कविता संग्रह डेल्यूज है. बुक फेयर में पहुंचे स्कूली बच्चे भी : पुस्तक मेला में दूसरे दिन भी जहां पुस्तक प्रेमियों की काफी भीड़ रही, वहीं कुछ स्कूलों ने अपने बच्चों को भी पुस्तक प्रदर्शनी में भेजा.