सिंदरी में साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी
फोटोसिंदरी. बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी में बंद पड़े आवास आइएम 817-18 में सोमवार की रात चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख के स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली. गृहस्वामी ओमप्रकाश राय सपरिवार अपने गांव गये हुए थे. चोरों ने सबसे पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा. […]
फोटोसिंदरी. बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी में बंद पड़े आवास आइएम 817-18 में सोमवार की रात चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख के स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली. गृहस्वामी ओमप्रकाश राय सपरिवार अपने गांव गये हुए थे. चोरों ने सबसे पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा. अंदर प्रवेश कर आलमीरा आदि को तोड़ा और उसमें रखे हार, मांगटीका, नथिया, अंगूठी, चांदी का सिक्का, पायल, बिछिया आदि की चोरी कर ली. घटना की सूचना बलियापुर थाना को दी गयी है. आये दिन सिंदरी-रांगामाटी के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटना से नागरिक भयभीत हैं. क्वार्टर में ताला लगाकर कहीं जाना मुश्किल हो गया है.