धान अधिप्राप्ति मामले में सात पैक्सों को नोटिस

सातों पैक्सों के पास बकाया है 27.12 लाख, पैसा जमा नहीं करने पर होगी एफआइआर वरीय संवाददाता, धनबाद धान अधिप्राप्ति मामले में सात पैक्सों को नोटिस जारी कर बकाया भुगतान का निर्देश दिया गया है. समय सीमा के अंदर भुगतान नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नोटिस के आलोक में पैक्सों में खलबली मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:03 PM

सातों पैक्सों के पास बकाया है 27.12 लाख, पैसा जमा नहीं करने पर होगी एफआइआर वरीय संवाददाता, धनबाद धान अधिप्राप्ति मामले में सात पैक्सों को नोटिस जारी कर बकाया भुगतान का निर्देश दिया गया है. समय सीमा के अंदर भुगतान नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नोटिस के आलोक में पैक्सों में खलबली मच गयी है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत धान की खरीद की गयी थी. लेकिन कुछ पैक्सों ने अब तक धान का पैसा वापस नहीं लिया. विभाग की ओर से कई बार नोटिस दिया गया. लेकिन आज तक पैक्सों द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया. मुख्यालय के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने फिर से नोटिस जारी किया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि नोटिस दिया गया है. अगर पैसा जमा नहीं करते हैं तो आगे कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पैक्सों के पास बकाया राशि पैक्सबकाया राशिटुंडी पैक्स1.53 लाखलटानी पैक्स4.10 लाखखेसमी पैक्स2.61 लाखकेसका पैक्स8.10 लाखरोआम पैक्स0.39 हजारउरमा पैक्स5.58 लाखपंडूआ पैक्स5.81 लाख हाइकोर्ट की फटकार के बाद राइस मिल ने लौटायी रकमहाइकोर्ट की फटकार के बाद राइस मिल संचालकों ने मंगलवार को बकाया राशि लौटा दी. शंभु राइस मिल के पास एक करोड़ 90 लाख रुपया बकाया था. जबकि प्रिया राइस मिल के पास 15 लाख बकाया था. मंगलवार को शंभु राइस मिल व प्रिया राइस ने पूरा का पूरा पैसा जमा कर दिया. बताते चले कि हाई कोर्ट ने छह फरवरी तक राइस मिल को पैसा जमा करने का नोटिस जारी किया था. 13 फरवरी को हाइकोर्ट को बताना था कि राइस मिल पैसा जमा किये हैं या नहीं.

Next Article

Exit mobile version