तीन दिनों से एलआइसी का लिंक फेल
धनबाद. एलआइसी का शनिवार से लिंक फेल है. हालांकि मंगलवार को दोपहर के बाद लिंक वापस आया. लिंक फेल होने के कारण सैकड़ों उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. एलआइसी का करोड़ों का ट्रांजेक्शन प्रभावित रहा. एलआइसी सूत्रों के मुताबिक शनिवार को बीएसएनएल का हजारीबाग एक्सचेंज पूरी तरह बैठ गया था. शनिवार व सोमवार को पूरी तरह […]
धनबाद. एलआइसी का शनिवार से लिंक फेल है. हालांकि मंगलवार को दोपहर के बाद लिंक वापस आया. लिंक फेल होने के कारण सैकड़ों उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. एलआइसी का करोड़ों का ट्रांजेक्शन प्रभावित रहा. एलआइसी सूत्रों के मुताबिक शनिवार को बीएसएनएल का हजारीबाग एक्सचेंज पूरी तरह बैठ गया था. शनिवार व सोमवार को पूरी तरह काम ठप रहा. मंगलवार को दोपहर बाद स्थिति सामान्य हुई. हालांकि जोड़ाफाटक व झरिया ब्रांच बैक लिंक के कारण दोनों ब्रांचों में नियमित काम हुआ.