जिप चुनाव : अंतिम दिन 13 आपत्ति-सुझाव आये
धनबाद. जिल परिषद एवं पंसस चुनाव के लिए आपत्ति एवं सुझाव देने के अंतिम दिन कुल 13 आपत्तियां एवं सुझाव आये. यह जानकारी पंचायती राज के डिप्टी डायरेक्टर शेखर वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि सारे मामले वार्ड संबंधी थे. लोगों की शिकायत है कि वार्ड इधर से उधर होने के कारण लोगों को काफी […]
धनबाद. जिल परिषद एवं पंसस चुनाव के लिए आपत्ति एवं सुझाव देने के अंतिम दिन कुल 13 आपत्तियां एवं सुझाव आये. यह जानकारी पंचायती राज के डिप्टी डायरेक्टर शेखर वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि सारे मामले वार्ड संबंधी थे. लोगों की शिकायत है कि वार्ड इधर से उधर होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो सकती है. संख्यागत आपत्ति के अलावा और कोई बड़ा सुझाव एवं आपत्ति नहीं आयी है. सभी का निबटारा 19 फरवरी तक कर दिया जायेगा. उसके बाद आयोग स्तर की जांच होगी. उसके लिए तिथि भी आयोग की ओर से तय की जायेगी. वर्मा ने बताया कि 20 फरवरी के बाद आयोग द्वारा जांच होते ही फाइनल गजट का प्रकाशन होगा और उसके बाद मार्च में आरक्षण तय होगा. सारी प्रक्रिया 31 अगस्त तक तक पूरी कर लेनी है. उसके बाद चुनाव आचार संहिता लागू होगी.