16 को पार्षद रुस्तम देंगे धरना

धनबाद. नगर निगम में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ पार्षद रुस्तम अंसारी 16 फरवरी से निगम कैंपस में अनिश्चितकालीन धरना देंगे. मांगे पूरी नहीं होने पर पार्षद पद से इस्तीफा देंगे. मंगलवार को पार्षद रुस्तम अंसारी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि निगम में घोर अनियमितता है. कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला डिक्टेटरशिप चला रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:03 PM

धनबाद. नगर निगम में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ पार्षद रुस्तम अंसारी 16 फरवरी से निगम कैंपस में अनिश्चितकालीन धरना देंगे. मांगे पूरी नहीं होने पर पार्षद पद से इस्तीफा देंगे. मंगलवार को पार्षद रुस्तम अंसारी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि निगम में घोर अनियमितता है. कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला डिक्टेटरशिप चला रहे हैं. ऋतिका इंटरप्राइजेज को होल्डिंग टैक्स वसूलने एवं सर्वे का काम कैसे दिया गया? उसका टेंडर पेपर तथा काम दिये जाने का सारा पेपर उपलब्ध कराया जाये. वार्ड नंबर 35 में एक सड़क की योजना थी जो दो वार्ड को जोड़ती है. लेकिन बीसीसीएल से एनओसी मांगा गया. यदि एनओसी बीसीसीएल से लेना है तो और भी कोल बियरिंग एरिया में एनओसी क्यों नहीं लिया जाता है. मांगे नहीं मानी गयी तो पद से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version