साइंटिस्ट की परीक्षा में भूली के सुमित बने टॉपर

-इसरो ने आयोजित की थी परीक्षा -मैकेनिकल ब्रांच में लाया प्रथम स्थान-एनआइटी, वारंगल से कर रहे हैं एम.टेकधनबाद. भूली निवासी सुमित कुमार रतन ने इसरो द्वारा आयोजित साइंटिस्ट-इंजीनियर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसने मैकेनिकल ब्रांच से देश में टॉप किया है. श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी, जम्मू-कश्मीर से वर्ष 2013 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 1:02 AM

-इसरो ने आयोजित की थी परीक्षा -मैकेनिकल ब्रांच में लाया प्रथम स्थान-एनआइटी, वारंगल से कर रहे हैं एम.टेकधनबाद. भूली निवासी सुमित कुमार रतन ने इसरो द्वारा आयोजित साइंटिस्ट-इंजीनियर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसने मैकेनिकल ब्रांच से देश में टॉप किया है. श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी, जम्मू-कश्मीर से वर्ष 2013 में मैकेनिकल ब्रांच से बी.टेक करने वाले सुमित फिलवक्त एनआइटी, वारंगल से एम.टेक कर रहे हैं. इसरो द्वारा घोषित अंतिम परिणाम में कुल 47 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन साइंटिस्ट के रूप में किया गया है. इसरो की इस महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करने पर सुमित केे परिवार वाले, रिश्तेदार व अन्य काफी खुश हैं. प्राइवेट नौकरी करने वाले सुमित के पिता रवींद्र प्रसाद व गृहिणी माता मंजु देवी अपने बेटे की सफलता पर काफी आ ादित हैं. पिता रवींद्र ने बताया कि उनके पुत्र ने वर्ष 2006 में दून पब्लिक स्कूल से मैट्रिक पास किया था. वर्ष 2008 में डीएवी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट किया था. इससे पूर्व वह आकाश एजुकेशन तथा होसपिरा हेल्थकेयर में चयनित हो चुके हैं.