धनबाद जिले में तीन माह में घटी चोरी की 315 घटनाएं
बंद घर सबसे ज्यादा बन रहे निशाने :
धनबाद.
धनबाद में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. एक दिन में तीन से चार घरों को निशाना बनाया जा रहा है. लगभग हर दिन चोरी की घटनाएं सामने रही हैं. चोर शहर की दुकानों, घरों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही है. आलम यह है कि चोरों में पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है. सोमवार को ही रणधीर वर्मा चौक के निकट रहने वाली होम गार्ड जवान आयशा खातून के घर को चोरों ने निशाना बनाया और दिनदहाड़े घर से सामान उठा कर ले गये. झारखंड पुलिस के आंकड़ा के अनुसार जनवरी से लेकर मार्च माह तक तीन माह में धनबाद में चोरी की कुल 315 घटनाएं दर्ज की गयी हैं. इसमें घर में चोरी का मामला 74 है. इसके अलावा बाइक से लेकर दुकान में चोरी समेत कुल मिला कर 241 स्थानों पर चोरी की घटनाएं घटी हो चुकी हैं. जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी का आंकड़ा 50 से भी कम है. धनबाद में एक दिन में औसतन चोरी की तीन घटनाएं घर रही हैं. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात करती है, लेकिन चोर को पकड़ने में पुलिस काफी सुस्त है. धनबाद शहर में सबसे ज्यादा निशाना बंद घरों को बनाया जा रहा है. धनबाद में यदि कोई भी घर बंद कर बाहर जाते हैं तो चोरी की घटनाएं हो जाती है. हाल ही में अजंता पाड़ा में अमनदीप पांडेय अपना घर बंद कर औरंगाबाद गये थे और घर में चोरी हो गयी. इसी तरह की घटना सरायढेला थाना क्षेत्र में लगातार हो रही है और मामले के उद्भेदन में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है