हाउसिंग कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने नहीं पहुंचे अधिकारी
धनबाद. जेसीबी मशीन और मजदूर बुलाकर हाउसिंग बोर्ड की टीम बुधवार को तैयार थी, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस बल नहीं पहुंचे. इसलिए अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार (11 फरवरी) को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में होटल सम्राट से सटे अतिक्रमण को हटाया जाना था. इसके लिए हाउसिंग बोर्ड […]
धनबाद. जेसीबी मशीन और मजदूर बुलाकर हाउसिंग बोर्ड की टीम बुधवार को तैयार थी, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस बल नहीं पहुंचे. इसलिए अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार (11 फरवरी) को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में होटल सम्राट से सटे अतिक्रमण को हटाया जाना था.
इसके लिए हाउसिंग बोर्ड को जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, मजदूर की व्यवस्था करने को कहा गया था. इसके अलावा सशस्त्र पुलिस बल, लाठी बल, महिला बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश था. इस निर्देश पर एसडीएम ने आदेश जारी किया था. इसके लिए सीओ धनबाद दिनेश कुमार रंजन, सीआइ विनय कुमार दुबे एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंजनी प्रसाद दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी थी.