कृपानंद झा धनबाद के नये डीसी
धनबाद: राज्य सरकार बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. कई जिलों के उपायुक्त बदले गये हैं. विनय कुमार चौबे की जगह मनोज कुमार को रांची का डीसी बनाया गया है. बाघमारे प्रसाद कृष्ण को खूंटी और मुकेश कुमार को हजारीबाग का डीसी बनाया गया है. ए डोड्डे को रामगढ़ […]
धनबाद: राज्य सरकार बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. कई जिलों के उपायुक्त बदले गये हैं. विनय कुमार चौबे की जगह मनोज कुमार को रांची का डीसी बनाया गया है. बाघमारे प्रसाद कृष्ण को खूंटी और मुकेश कुमार को हजारीबाग का डीसी बनाया गया है. ए डोड्डे को रामगढ़ का उपायुक्त बनाया गया है.
संताल परगना, कोल्हान और पलामू के आयुक्त भी बदले गये हैं. फिदोलिस टोप्पो को संताल परगना, जेपी लकड़ा को पलामू और अरुण को कोल्हान का आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, धनबाद और दुमका के उपायुक्त भी बदले गये हैं.
सरकार ने डीके तिवारी को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया है, उन्हें खान आयुक्त और जेएसएमडीसी के एमडी का प्रभार भी दिया गया है. धनबाद के डीसी प्रशांत कुमार को रांची नगर निगम का सीइओ बनाया गया है. विनय कुमार चौबे खाद्य आपूर्ति सचिव बनाये गये हैं.
