रेलवे फुटबॉल टीम की उल्लेखनीय उपलब्धि

धनबाद. गत दिन पतरातू में आयोजित शमशेरजंग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली धनबाद रेलवे फुटबॉल टीम को आज डीआरएम बीबी सिंह ने सम्मानित किया.टीम के संदीप खमारू व नवीन कुमार ने विजेता ट्रॉफी श्री सिंह को सौंपी. मालूम हो कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में धनबाद ने सोनपुर डिवीजन को हराया. रेलवे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

धनबाद. गत दिन पतरातू में आयोजित शमशेरजंग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली धनबाद रेलवे फुटबॉल टीम को आज डीआरएम बीबी सिंह ने सम्मानित किया.टीम के संदीप खमारू व नवीन कुमार ने विजेता ट्रॉफी श्री सिंह को सौंपी. मालूम हो कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में धनबाद ने सोनपुर डिवीजन को हराया. रेलवे की फुटबॉल टीम ने इस वर्ष कई खिताब जीतकर रेल परिवार का मान बढ़ाया है. इससे पहले मुजफ्फरपुर में आयोजित चर्तुभुज कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में यह टीम विजेता रही. जबकि देवघर में आयोजित कमलकांत मेमोरियल फुटबल टूर्नामेंट, प बंगाल के विशुनपुर में आयोजित बीएसएसए फुटबॉल व पटना में आयोजित रामेश्वर सिंह मेमोरियल में रेल की टीम उपविजेता रही. मौके पर रेलवे के व सीनियर डीसीएम सह खेल अधिकारी दयानंद व डीएसए के संगठन सचिव सतीश कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version