जलसा में मांगी गयी अमन की दुआ
फोटो मेल में :- मौलाना अमजद इसलाही संबोधित करतेबलियापुर. भिखराजपुर गांव में जलसा का आयोजन किया गया. जलसे का खिताब करते हुए गोमो के मौलाना अमजद इसलाही ने कहा कि आपस में भाईचारा बनाये रखने की जरूरत है. हिंदुस्तान जैसे अमन चैन मुल्क में आपस में प्यार मुहब्बत से रहें. इंसानियत का पहला फर्ज अपने […]
फोटो मेल में :- मौलाना अमजद इसलाही संबोधित करतेबलियापुर. भिखराजपुर गांव में जलसा का आयोजन किया गया. जलसे का खिताब करते हुए गोमो के मौलाना अमजद इसलाही ने कहा कि आपस में भाईचारा बनाये रखने की जरूरत है. हिंदुस्तान जैसे अमन चैन मुल्क में आपस में प्यार मुहब्बत से रहें. इंसानियत का पहला फर्ज अपने खालिक को पहचानना और उसकी बंदगी करनी है. कहा कि बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीन की तालीम जरूर दें. कुरआन की तिलावत के साथ-साथ नमाज पढ़ें. मौके पर मौलाना सोहराब मौलाना जियाउल, हाफीज सज्जाद, मो अफजल, गुड्डू खान, महफूज आलम, प्रो सरफुद्दीन, सदर मो आलम, हाजी सिद्दीकी, हाजी इजहारूल अब्दुल गनी मौजूद थे. मौके पर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गयी.