नीलामी की दुकानों को हटवाने की मांग

सरिया. डाक बंगला सरिया रोड स्थित जिला परिषद के निरीक्षण भवन परिसर स्थित दुकान की नीलामी के सात माह के बावजूद अब-तक दुकानों को नहीं खुलवाया गया है़ दुकान खरीदने वाले लोगों ने आपत्ति जतायी है़ इस संबंध में एक दुकानदार विजेंद्र मंडल पिता भुनेश्वर मंडल महावीर चौक सरिया ने बताया कि उक्त परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

सरिया. डाक बंगला सरिया रोड स्थित जिला परिषद के निरीक्षण भवन परिसर स्थित दुकान की नीलामी के सात माह के बावजूद अब-तक दुकानों को नहीं खुलवाया गया है़ दुकान खरीदने वाले लोगों ने आपत्ति जतायी है़ इस संबंध में एक दुकानदार विजेंद्र मंडल पिता भुनेश्वर मंडल महावीर चौक सरिया ने बताया कि उक्त परिसर में विभाग ने दस कमरों का निर्माण कराया है़ इनमें 13 अगस्त 2012 को सभी दुकानों की सरकारी तौर पर नीलामी करायी गयी़ इस संबंध में दुकान संख्या 10 को साढे़ 82 हजार रुपये नीलामी की राशि देकर अपने नाम से व्यवस्था करायी़ दुकान के सामने पूर्व से कब्जा किये लोगों को हटाने की बात कही गयी थी़ सात माह के बाद अतिक्रमण को हटाया गया़ नीलामी राशि देने के बाद भी उसे न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है़ इसे लेकर उन्होंने नीलामी की दुकानों को खुलवाने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version