profilePicture

गिरिडीह डीएसइ ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया

बगोदर. गिरिडीह डीएसइ महमूद आलम ने बुधवार की रात साढ़े दस बजे जूस पिला कर आमरण अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के प्रखंड संयोजक का अनशन समाप्त कराया. इस दौरान डीएसइ ने छह माह के अंदर सभी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने की खुशी में गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

बगोदर. गिरिडीह डीएसइ महमूद आलम ने बुधवार की रात साढ़े दस बजे जूस पिला कर आमरण अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के प्रखंड संयोजक का अनशन समाप्त कराया. इस दौरान डीएसइ ने छह माह के अंदर सभी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने की खुशी में गुरुवार को पूरे बगोदर बाजार में जुलूस भी निकाला गया. बता दें कि विभिन्न मांगों को लेकर विगत छह जनवरी से नौ फरवरी तक आम आदमी पार्टी के प्रखंड संयोजक कुंजलाल साव धरना पर बैठे थे. मागों पर कार्रवाई नहीं होते देख कुंजलाल साव 10 फरवरी से आमरण अनशन शुरू किया था़ आमरण अनशन पर कुंजलाल साव के साथ-साथ अवधेश प्रसाद चौरसिया, देवंती देवी, गायत्री ओझा भी बैठे थे. स्कूलों में अभिभावकों के आर्थिक दोहन, छह से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, बगोदर बस पड़ाव के गोलंबर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने समेत कई मांगें शामिल थीं. मौके पर बगोदर सीओ, बगोदर थाना प्रभारी, चिकित्सा प्रभारी समेत कई अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version