धरना देकर एपवा ने मनाया 22वां स्थापना दिवस
राजधनवार. एपवा धनवार ने अपना 22वां स्थापना दिवस प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना देकर मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमारी सिंह व संचालन अर्चना सिन्हा ने किया. एपवा नेत्री जयंती चौधरी ने 15 दिसंबर 2014 को रामगढ़ के चितरपुर स्थित वसुंधरा होटल में दो नाबालिग आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की चर्चा […]
राजधनवार. एपवा धनवार ने अपना 22वां स्थापना दिवस प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना देकर मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमारी सिंह व संचालन अर्चना सिन्हा ने किया. एपवा नेत्री जयंती चौधरी ने 15 दिसंबर 2014 को रामगढ़ के चितरपुर स्थित वसुंधरा होटल में दो नाबालिग आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की चर्चा करते हुए गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, दूसरी तरफ उसी के राज में महिलाएं शोषण व अत्याचार की शिकार हो रही है. उन्होंने दुष्कर्म मामले में सीडी ट्रायल कराने, तीन माह के अंदर अपराधियों को दंडित करने, होटल मालिक दिलीप साव के विरुद्ध बाल श्रम अपराध के तहत मामला दर्ज करने, अपराधियों को बचाने में लगी पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने, पीडि़त परिवारों को पांच लाख मुआवजा देने तथा पीडि़त के बालिग होने पर रोजगार देने तथा होटल में आंदोलन के दौरान हुए तोड़-फोड़ का मामला निरस्त करने की मांग की. धरना को कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. अंत में मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंप कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर मीना दास, यशोदा देवी, आशा देवी, धनिया देवी, जुली देवी, शांति देवी, चिंता देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, मीना देवी, सीता देवी, सुकरी देवी आदि मौजूद थीं.