क्लिक करते ही खुलेगी अधिकारियों की कुंडली
कोल इंडिया बना रहा एचआरआइएसमनोहर कुमार, धनबादकोल इंडिया प्रबंधन एक ऐसा केंद्रीयकृत ह्यूमन रिसोर्स इंफॉरमेशन सिस्टम (एचआरआइएस) बना रहा है, जिसमें एक क्लिक करते ही किसी भी अधिकारी का पूरा ब्योरा सामने आ जायेगा. इसका ट्रायल भी चल रहा है. प्रबंधन का मानना है कि इस पोर्टल से वह अपने अधिकारियों की क्षमता व योग्यता […]
कोल इंडिया बना रहा एचआरआइएसमनोहर कुमार, धनबादकोल इंडिया प्रबंधन एक ऐसा केंद्रीयकृत ह्यूमन रिसोर्स इंफॉरमेशन सिस्टम (एचआरआइएस) बना रहा है, जिसमें एक क्लिक करते ही किसी भी अधिकारी का पूरा ब्योरा सामने आ जायेगा. इसका ट्रायल भी चल रहा है. प्रबंधन का मानना है कि इस पोर्टल से वह अपने अधिकारियों की क्षमता व योग्यता का सही उपयोग कर सकेगा. तबादला व पदस्थापना की स्थिति में सक्षम व्यक्ति को सही कार्य में लगाया जा सकेगा. कोल इंडिया में अधिकारियों की संख्या लगभग 18 हजार है. ये जानकारी होंगी : अधिकारी का नाम, शैक्षिक योग्यता, विशिष्ट योग्यता, पारिवारिक सभी जानकारियों के साथ- साथ अधिकारियों की कार्यक्षमता व किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट योगदान जो दूसरों के लिए मिसाल हो. इसके अलावा अधिकारी अब तक कहां-कहां सेवा दे चुके हैं. सभी अधिकारियों को पासवर्ड व यूजर आइडी दिया जायेगा.