कैंसर पीडि़त को किया सहयोग
12 बोक 36 – गुटखा गैंग के सदस्यचास. गुटखा उन्मूलन दस्ता उर्फ गुटखा गैंग ने लक्ष्मी मंदिर, चास में कैंसर पीडि़त प्रभाकर सिन्हा को गुरुवार को इलाज के लिए 10 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता की. गैंग के संरक्षक राज कुमार अग्रवाल ने कहा : सिर्फ आर्थिक मदद करने से कुछ नहीं होने वाला. लोगों […]
12 बोक 36 – गुटखा गैंग के सदस्यचास. गुटखा उन्मूलन दस्ता उर्फ गुटखा गैंग ने लक्ष्मी मंदिर, चास में कैंसर पीडि़त प्रभाकर सिन्हा को गुरुवार को इलाज के लिए 10 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता की. गैंग के संरक्षक राज कुमार अग्रवाल ने कहा : सिर्फ आर्थिक मदद करने से कुछ नहीं होने वाला. लोगों को खुद ही जहर रूपी गुटखा को छोड़ना होगा. दिलीप पटेल, निशांत अग्रवाल, संदीप केजरीवाल, विकास केेजरीवाल, अभिषेक शर्मा, अनूप कुमार, अरुण केजरीवाल, नरेश केजरीवाल, मनोज सिंह, संजय कुमार समेत कई मौके पर मौजूद थे.