भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी विधायक को बधाई
चंदनकियारी. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर विधायक अमर कुमार बाउरी को स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. गुरुवार को लोगों ने मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. बधाई देने वालों में लोकेश साहनी, निमाई लाल माहथा, भैरव माहथा, दिनेष माहथा, रमण माहथा, उमेश माहथा, रसराज महतो, विनोद माहथा, किशन साधु उर्फ किशन […]
चंदनकियारी. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर विधायक अमर कुमार बाउरी को स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. गुरुवार को लोगों ने मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. बधाई देने वालों में लोकेश साहनी, निमाई लाल माहथा, भैरव माहथा, दिनेष माहथा, रमण माहथा, उमेश माहथा, रसराज महतो, विनोद माहथा, किशन साधु उर्फ किशन माहथा, सुनील सिंह चौधरी, शक्ति सिंह चौधरी आदि शामिल हैं.