लॉटरी के नाम पर की ठगी

पेटरवार. लॉटरी लगने के नाम पर कसमार प्रखंड के मायापुर ग्राम के भुचुंगडीह टोला निवासी देवेंद्र महतो के साथ ठगी की गयी. देवेंद्र महतो ने बताया : बुधवार को मोबाइल नं- 8521415071 से उसके मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारे नाम पर नैनो कार, एलसीडी व नकदी की लॉटरी लगी है. फोन करने वाले ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

पेटरवार. लॉटरी लगने के नाम पर कसमार प्रखंड के मायापुर ग्राम के भुचुंगडीह टोला निवासी देवेंद्र महतो के साथ ठगी की गयी. देवेंद्र महतो ने बताया : बुधवार को मोबाइल नं- 8521415071 से उसके मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारे नाम पर नैनो कार, एलसीडी व नकदी की लॉटरी लगी है. फोन करने वाले ने झांसा देकर एसबीआइ के खाता नं-33065535346 में आठ हजार छह सौ रुपये जमा करवा लिया. साथ ही मोबाइल नंबर 9534278275 पर तीन सौ रुपये का इजी रिचार्ज करवा लिया. इसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर 9199314705 से फोन आया कि मैं नैनो का चालक बोल रहा हूं, आपकी नैनो बोकारो पहुंच गयी है, इसके लिए पुन: 18 हजार 6 सौ रुपये भेज दें. रुपये पास नहीं होने के कारण जब वह मामले की चर्चा गांव में कई लोगों से की, तब आभास हुआ कि ठगी हुई है. ठग ने पुन: कहा कि अगर तुम पैसा नहीं भेज सकते, हो तो तुम्हारे दिये गये पैसा कल लौटा दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version