छात्राओं को हर मुकम्मल सुविधा मिले : बीइइओ

जैनामोड़. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल जरीडीह की प्रबंधन समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदस्य रतनलाल मांझी ने की़ इसमें स्कूल की विभिन्न समस्याओं व मुद्दो पर बारी-बारी से चर्चा हुई़ भंडार पंजी में कई गड़बडि़यां पाये जाने पर वार्डेन को तत्काल सुधार का निर्देश दिया गया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

जैनामोड़. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल जरीडीह की प्रबंधन समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदस्य रतनलाल मांझी ने की़ इसमें स्कूल की विभिन्न समस्याओं व मुद्दो पर बारी-बारी से चर्चा हुई़ भंडार पंजी में कई गड़बडि़यां पाये जाने पर वार्डेन को तत्काल सुधार का निर्देश दिया गया. साथ ही छात्राओं को हर मुकम्मल सुविधा देने पर बल दिया. नयी वार्डेन के रूप में सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका गीता कुमारी को प्रभार देने, मैट्रिक च इंटर की परीक्षा के मद्देनजर छात्राओं को आवागमन की मुकम्मल सुविधा देने, एक सप्ताह के अंदर कक्षा छह से आठ व नौ से इंटर की अलग-अलग बिल वाउचर बनाने, कच्चे वाउचर को पक्का बनाने का निर्देश बीइइओ शैलेंद्र कुमार ने लेखापाल फिरोज अंसारी को दिया. मनरेगा मद से स्वीकृत कूप को स्कूल से पश्चिम-उतर के कोने में बनाने, स्कूल के चारो ओर वेपर लाइट लगाने आदि पर सहमति बनी. मौके पर सुचरीता महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार, गीता कुमारी, रतनलाल मांझी, देवेंद्र नाथ हांसदा, विनोद कुमार आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version