रात पौने दस बजे समझौता, शव उठा
रात नौ बजे तक प्रबंधन के सामने नहीं आने पर कुछ युवकों ने नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ की. रात पौने दस बजे पुलिस, परिजनों व नर्सिंग होम प्रबंधन की वार्ता हुई. इसके बाद समझौता हो गया. परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ केस को वापस ले लिया. इसके बाद सरायढेला पुलिस ने रात पौने दस बजे […]
रात नौ बजे तक प्रबंधन के सामने नहीं आने पर कुछ युवकों ने नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ की. रात पौने दस बजे पुलिस, परिजनों व नर्सिंग होम प्रबंधन की वार्ता हुई. इसके बाद समझौता हो गया. परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ केस को वापस ले लिया. इसके बाद सरायढेला पुलिस ने रात पौने दस बजे शव को उठा पीएमसीएच के हवाले कर लिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा.