-पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन

राजधनवार. बहादुर प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल राजधनवार में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद का चुनाव कराया गया. लोकतांत्रिक तरीके से हुए इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, खजांची व सहायक खजांची पद के लिए 325 विद्यार्थियों ने बैलेट पेपर के जरिये गुप्त मतदान किये. मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए अंकेश कुमार, उपाध्यक्ष पद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

राजधनवार. बहादुर प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल राजधनवार में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद का चुनाव कराया गया. लोकतांत्रिक तरीके से हुए इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, खजांची व सहायक खजांची पद के लिए 325 विद्यार्थियों ने बैलेट पेपर के जरिये गुप्त मतदान किये. मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए अंकेश कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए कुलदीप, सचिव के लिए गंगाधर प्रसाद, उपसचिव के लिए प्रीति कुमारी, खजांची के लिए रीजू बर्णवाल तथा सहायक खजांची पद के लिए मुस्कान कुमारी विजयी घोषित हुई. विद्यालय प्रबंधक रंजीत कुमार व निदेशक रानी सतवंत ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए उनके दायित्व बोध कराये तथा दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन की शपथ दिलायी. मतदान से मतगणना तक के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी उदय कुमार मिश्र, नियंत्रक मनोज कुमार, महेश कुमार, मनोज कुमार, जयंती कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.