वासेपुर रोड जाम में जोड़

मार्च तक जलमीनार बनकर तैयार हो जायेगा ‘ वासेपुर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा था उसका तात्कालिक समाधान कर दिया गया है. मार्च तक हर हाल में वहां का जलमीनार बनकर तैयार हो जायेगा. गरमी से पहले वहां के लोगों को पाइप लाइन से घरों में पानी भी मिलने लगेगा. वहां जमीन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:04 PM

मार्च तक जलमीनार बनकर तैयार हो जायेगा ‘ वासेपुर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा था उसका तात्कालिक समाधान कर दिया गया है. मार्च तक हर हाल में वहां का जलमीनार बनकर तैयार हो जायेगा. गरमी से पहले वहां के लोगों को पाइप लाइन से घरों में पानी भी मिलने लगेगा. वहां जमीन का विवाद था, काफी मशक्कत के बाद जमीन मिली इसलिए जलमीनार बनाने का काम भी देर से शुरू हुआ. काम चल रहा है. नागार्जुन फेज टू का काम है, यहां काम चल रहा है , अब इसमें तेजी आयेगी. संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग -वन

Next Article

Exit mobile version