पुराना मध्य विद्यालय में शिफ्ट होगा घनुडीह ओपी

फोटो-12जेएच-घनुडीह ओपीघनुडीह. घनुडीह परियोजना में भड़की आग को देख प्रबंधन ने घनुडीह ओपी को तत्काल पुराना मध्य विद्यालय भवन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. बीसीसीएल प्रबंधन ने उपायुक्त समेत संबंधित अधिकारियों को पत्र दे दिया है. पत्र में कहा है कि घनुडीह ओपी के नीचे आग है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:04 PM

फोटो-12जेएच-घनुडीह ओपीघनुडीह. घनुडीह परियोजना में भड़की आग को देख प्रबंधन ने घनुडीह ओपी को तत्काल पुराना मध्य विद्यालय भवन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. बीसीसीएल प्रबंधन ने उपायुक्त समेत संबंधित अधिकारियों को पत्र दे दिया है. पत्र में कहा है कि घनुडीह ओपी के नीचे आग है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. चल रही परियोजना ओपी के पास पहुंच गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से तत्काल स्थानांतरण करना आवश्यक हो गया है. सिंदरी अंचल के प्रभारी डीएसपी अशोक तिर्की ने बताया कि घनुडीह परियोजना में भड़की आग के कारण घनुडीह ओपी का स्थानांतरण शीघ्र होगा. उसकी प्रक्रिया जारी है. हटने को दिया नोटिसप्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से लालटेनगंज भुईयां बस्ती से लेकर घनुडीह, गांधी चबूतरा आदि स्थानों पर रह रहे लगभग दो सौ गैर बीसीसीएल कर्मियों को हटने का नोटिस दिया है.नोटिस में सुरक्षित स्थान पर तत्काल पुनर्वास की अपील की गयी है. जेआरडीए द्वारा 24 फरवरी से घनुडीह में सर्वे होगा. महाप्रबंधक पीके दुबे ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहनेवाले लोग तत्काल सुरक्षित स्थान चलें जाये. कंपनी के नियमानुसार पुनर्वास होगा.

Next Article

Exit mobile version