जयरामपुर चानक का कार्य एक घंटे ठप रखा
अलकडीहा. राकोमसं के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जयरामपुर 3 नंबर चानक से रेलवे स्लेपर उठाकर बरारी भेजने के कार्य को रोक दिया. ट्रक पर लदे स्लेपर को अनलोड कर गोदाम में रखवाया. साथ ही एक घंटे तक चानक को बंद रखा. राकोमसं नेता ललन सिंह ने कहा कि प्रबंधन बिना यूनियन को बताये चोरी-छुपे सामान […]
अलकडीहा. राकोमसं के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जयरामपुर 3 नंबर चानक से रेलवे स्लेपर उठाकर बरारी भेजने के कार्य को रोक दिया. ट्रक पर लदे स्लेपर को अनलोड कर गोदाम में रखवाया. साथ ही एक घंटे तक चानक को बंद रखा. राकोमसं नेता ललन सिंह ने कहा कि प्रबंधन बिना यूनियन को बताये चोरी-छुपे सामान भेज रहा है. 18 महीनों से मेगा प्रोजेक्ट का हवाला देकर उत्पादन बंद रखा है. मजदूरों का स्थानांतरण भी कर रहा है. प्रबंधन एक साथ सभी मजदूरों का स्थानांतरण करे, नहीं तो प्रोडक्शन शुरू करे. बाद में पीओ मणिकांत पांडेय ने बंद समर्थकों से वार्ता की. इसमें जीएम से वार्ता का आश्वासन दिया. उसके बाद जाम हटा. मौके पर धर्मेंद्र सिंह, भूतनाथ देव, बालकेश्वर सिंह, कृष्णा पासवान, रामबली सिंह, सतेंद्र सिंह, अशोक महतो मौजूद थे.