डाकघर में नहीं मिल रहे केवीपी
संवाददता, धनबादधनबाद प्रधान डाक घर को किसान विकास पत्र की सप्लाइ नहीं हो रही है. विभाग की ओर से पटना मुख्य प्रधान डाक घर(सीएचडी ) को बार-बार इंडेंट भेजा गया. प्रधान डाकघर के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि दिसंबर में छह हजार व फरवरी में मात्र तीन हजार सर्टिफिकेट की ही आपूर्ति की गयी […]
संवाददता, धनबादधनबाद प्रधान डाक घर को किसान विकास पत्र की सप्लाइ नहीं हो रही है. विभाग की ओर से पटना मुख्य प्रधान डाक घर(सीएचडी ) को बार-बार इंडेंट भेजा गया. प्रधान डाकघर के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि दिसंबर में छह हजार व फरवरी में मात्र तीन हजार सर्टिफिकेट की ही आपूर्ति की गयी है. जबकि विभाग से 50 व 80 हजार केवीपी का डिमांड किया जाता है. धनबाद के प्रधान डाक घर से रोजाना लगभग 30-40 ग्राहक लौट रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योजना शुरू होने से पहले डाक विभाग ने केवीपी सर्टिफिकेट की छपाई नहीं करायी.