वसूली में मैथन थानेदार सस्पेंड

धनबाद: जोनल आइजी तदाशा मिश्र ने मैथन ओपी प्रभारी हरिकिशोर मंडल को सस्पेंड कर दिया है. उन पर मैथन समेकित चेक पोस्ट पर प्राइवेट आदमी रख कर वसूली का आरोप है. डीसी के निर्देश पर पिछले दिनों की गयी चेकिंग में चेक पोस्ट पर गड़बड़ी पकड़ायी थी. चेक पोस्ट पर तैनात परिवहन विभाग के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:14 AM
धनबाद: जोनल आइजी तदाशा मिश्र ने मैथन ओपी प्रभारी हरिकिशोर मंडल को सस्पेंड कर दिया है. उन पर मैथन समेकित चेक पोस्ट पर प्राइवेट आदमी रख कर वसूली का आरोप है. डीसी के निर्देश पर पिछले दिनों की गयी चेकिंग में चेक पोस्ट पर गड़बड़ी पकड़ायी थी. चेक पोस्ट पर तैनात परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी डीसी ने कार्रवाई की अनुशंसा की है. डीसी की रिपोर्ट पर ही मैथन थानेदार के खिलाफ आइजी ने कार्रवाई की है.
आइजी का आदेश शुक्रवार को धनबाद पहुंचा. आइजी के आदेश के आलोक में एसपी ने मैथन थानेदार के निलंबन संबंधी जिलादेश जारी कर दिया है. पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे दारोगा महेश्वर प्रसाद रंजन को मैथन ओपी प्रभारी बनाया गया है. एसपी ने नये थानेदार की पदस्थापना संबंधी आदेश शुक्रवार की दोपहर जारी कर दिया. नये थानेदार ने मैथन में पदभार भी ग्रहण कर लिया है.
फ्लैश बैक : डीसी की रिपोर्ट के मुताबिक नौ फरवरी को जांच के दौरान पुराने चेकपोस्ट पर प्रमोद कुमार, पंकज सिंह व सागर केसरी को पकड़ा गया. तीनों के पास से तीन वोल्यूम रसीद बरामद हुए. जिस पर परिवहन पदाधिकारी का हस्ताक्षर पहले से किया हुआ था. जांच दल ने तीनों के पास से 93,800 रुपये नकद भी बरामद किया. रसीद के मिलान से पता चला कि जांच के वक्त तक सिर्फ 39,045 रुपये की ही वसूली हुई थी. लेकिन बरामदगी 93,800 रुपये की हुई थी. इससे अवैध वसूली की पुष्टि हुई. डीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुराना चेकपोस्ट मैथन थाना के बगल में है और वहां पर गैरकानूनी काम हो रहा था. इससे यह साफ है कि थाना प्रभारी भी इस काम में शामिल थे. ऐसा नहीं होने पर थाना प्रभारी इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करते. उनकी मिलीभगत के बिना यह अवैध कार्य नहीं हो सकता.

Next Article

Exit mobile version