7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी को शो-कॉज

धनबाद: जिला परिषद की वन एवं पर्यावरण समिति की शुक्रवार को समिति की अध्यक्ष तारा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी के नहीं रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चंद्र किशोर मंडल ने किया. बैठक में तय हुआ कि वन विभाग की […]

धनबाद: जिला परिषद की वन एवं पर्यावरण समिति की शुक्रवार को समिति की अध्यक्ष तारा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी के नहीं रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चंद्र किशोर मंडल ने किया. बैठक में तय हुआ कि वन विभाग की जमीन पर मनरेगा की योजना से पौधरोपण होगा.

प्रदूषण विभाग से पूछा गया कि यहां कितने क्रशर उद्योग हैं उससे कितना प्रदूषण फैलता है. पानी, प्रदूषण के कितने मामले अभी तक आये हैं. वन विभाग की जमीन पर पौधरोपण के लिए क्या कर रहे हैं. बैठक में सदस्य प्रशांत बनर्जी ने कहा कि उनके क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर जो पेड़ लगाये गये हैं. उसे काटा जा रहा है.

संभवत: कोयला निकालने के लिए वहां की कोयला कंपनी ऐसा कर रही हो, इसकी जांच होनी चाहिए. इससे पहले पिछली बैठक की कार्यवाही के बारे में सदस्यों को सीइओ श्री मंडल ने पूरी जानकारी दी. बताया कि इस समिति का गठन एवं कार्य धारा 72 के तहत सभी जिला में अव्वल है.

सामाजिक मानकी जमीन पर पेड़ लगाने का बढ़ावा दिया जाना है. सरकारी जमीन पर लगाये गये पेड़ पौधे को काटने पर पाबंदी है, लेकिन कोई व्यक्ति अपनी जमीन पर पेड़ लगाता है तो वह अपनी जमीन पर लगाये पेड़ को काट सकता है. केवल स्थानांतरण नहीं कर सकते हैं. बैठक में प्रशांत बनर्जी भी उपस्थित थे. इस समिति के अन्य सदस्यों में जितेश रजवार, उषा कुमारी एवं सुभाष राय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें