एमपी कोटे के तहत केवी में होगा एडमिशन

धनबाद: केंद्रीय विद्यालयों में सांसद (एमपी) कोटे के तहत एडमिशन लिया जायेगा. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बच्चों के नामांकन के लिए कई बच्चों के नामों की सूची भेजी थी. इसमें करीब छह बच्चों के नाम केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी किये हैं. संगठन ने अपनी वेबसाइट पर भी सभी बच्चों की सूची संबंधित सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 9:36 AM

धनबाद: केंद्रीय विद्यालयों में सांसद (एमपी) कोटे के तहत एडमिशन लिया जायेगा. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बच्चों के नामांकन के लिए कई बच्चों के नामों की सूची भेजी थी. इसमें करीब छह बच्चों के नाम केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी किये हैं. संगठन ने अपनी वेबसाइट पर भी सभी बच्चों की सूची संबंधित सांसद कोटे के तहत जारी की है.

सनद हो कि केंद्रीय विद्यालयों में सांसद कोटे के तहत बच्चों के नामांकन होते हैं. इस विशेष प्रवेश योजना के अंतर्गत इन बच्चों के प्रवेश को नियमों के आधार पर अनुमोदित किया गया है.

विशेष छूट के तहत बच्चों को प्रवेश के दिशानिर्देश के मुताबिक ही नामांकन दिया जायेगा. स्कूल में विशेष छूट के तहत किये गये प्रवेशों की संख्या कक्षा में छात्रों की नियम संख्या के ऊपर एवं अलावा होगी. खास बात है कि वेबसाइट में जारी सूचना में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2013 दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version