केसीसी बांटने में तेजी लायें बैंकर्स : एलडीएम

धनबाद: एलडीएम सुबोध कुमार ने सोमवार को बैंकर्स के साथ बैठक की. केसीसी, पीएमइजीपी व महिला स्वयं सहायता समूह की समीक्षा की गयी. बैंकर्स को केसीसी व पीएमइजीपी में तेजी लाने का निर्देश दिया. महिला स्वयं सहायता समूह बनानेवाले एनजीओ लालजी प्रशिक्षण केंद्र को दिशा-निर्देश दिया है. एलडीएम श्री कुमार ने बताया कि पिछले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 9:37 AM

धनबाद: एलडीएम सुबोध कुमार ने सोमवार को बैंकर्स के साथ बैठक की. केसीसी, पीएमइजीपी व महिला स्वयं सहायता समूह की समीक्षा की गयी. बैंकर्स को केसीसी व पीएमइजीपी में तेजी लाने का निर्देश दिया.

महिला स्वयं सहायता समूह बनानेवाले एनजीओ लालजी प्रशिक्षण केंद्र को दिशा-निर्देश दिया है. एलडीएम श्री कुमार ने बताया कि पिछले साल 46 हजार आवेदन केसीसी के आये थे. 20 हजार आवेदन स्वीकृत किये गये थे. आठ हजार किसानों को केसीसी का लाभ मिला. स्वीकृत आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर केसीसी देने का निर्देश बैंकर्स को दिया गया.

2014 तक 3000 महिला स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अब तक मात्र 1185 महिला स्वयं सहायता समूह ही बने हैं. जो समूह बने हैं, वे बैंक से टैग नहीं किये गये हैं. एनजीओ लालजी प्रशिक्षण केंद्र को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, सभी बैंक के समन्वयक व एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version