रंगामाटी में मनी संत रैदास जयंती
सिंदरी. रविदास समाज विकास मंच सिंदरी द्वारा रविवार को संत शिरोमणि रैदास भगवान की जयंती रंगामाटी में मनायी गयी. वक्ताओं ने आह्वान किया कि संत रैदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचा कर ही हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हंै. जिसमें जात-पात, छुआ-छूत का समावेश नहीं रहेगा. मौके पर अजय सिंह, शिव पूजन […]
सिंदरी. रविदास समाज विकास मंच सिंदरी द्वारा रविवार को संत शिरोमणि रैदास भगवान की जयंती रंगामाटी में मनायी गयी. वक्ताओं ने आह्वान किया कि संत रैदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचा कर ही हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हंै. जिसमें जात-पात, छुआ-छूत का समावेश नहीं रहेगा. मौके पर अजय सिंह, शिव पूजन राम, मदन प्रसाद, नरसिंह राम, सज्जन राम मौजूद थे.