कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल से बाइक चोरी
केंदुआ. केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुस्तौर रॉयल कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी सीताराम गोप की मोटरसाइकिल रविवार को कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल से चोरी हो गयी. सीताराम गोप ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह रविवार को भी मोटरसाइकिल खड़ी कर अपना काम करने अस्पताल में चले गये. कुछ देर बाद लगभग 12.40 बजे वापस घर जाने […]
केंदुआ. केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुस्तौर रॉयल कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी सीताराम गोप की मोटरसाइकिल रविवार को कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल से चोरी हो गयी. सीताराम गोप ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह रविवार को भी मोटरसाइकिल खड़ी कर अपना काम करने अस्पताल में चले गये. कुछ देर बाद लगभग 12.40 बजे वापस घर जाने के लिए वहां पहुंचे तो मोटरसाइकिल गायब थी. डिक्की में कुस्तौर बैंक पासबुक के अलावा अन्य जरूरी कागजात थे. उन्होंने केंदुआडीह थाना में लिखित सूचना दे दी है.