profilePicture

मां जगजननी के जयघोष से गूंज उठा नारायणी धाम

गोविंदपुर नारायणी धाम। गोविंदपुर नारायणाी धाम में रविवार को आरती करते श्रद्धालु गोविंदपुर. मां जग जननी जय जय , भय हारनी , भव तारनी… के उद्घोष से रविवार को भुईंफोड़ स्थित नारायणी धाम मंदिर गूंज उठा. अवसर था माता शाकंभरी के मंगलपाठ ज्योति पूजन और महाआरती का. महाआरती में 108 बालिकाओं ने भाग लिया. मंगलपाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:04 PM

गोविंदपुर नारायणी धाम। गोविंदपुर नारायणाी धाम में रविवार को आरती करते श्रद्धालु गोविंदपुर. मां जग जननी जय जय , भय हारनी , भव तारनी… के उद्घोष से रविवार को भुईंफोड़ स्थित नारायणी धाम मंदिर गूंज उठा. अवसर था माता शाकंभरी के मंगलपाठ ज्योति पूजन और महाआरती का. महाआरती में 108 बालिकाओं ने भाग लिया. मंगलपाठ में भी काफी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही. इसमें धनबाद के अलावा बराकर ,आसनसोल ,नियामतपुर जामुडि़या से श्रद्धालु पहुंचे थे. मंगलपाठ के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन में बजरंग मोदी ,विकास छापोलिका ,श्यामसुंदर साह , संगीता चिरानियां , आनंद छापोलिका आदि सक्रिय रहे. पंडित नरेश नारायण मिश्र की देखरेख में सभी अनुष्ठान हुए.

Next Article

Exit mobile version