‘शिक्षा से ऊंचाइयां छूएगा क्षत्रिय समाज’
सिंदरी. क्षत्रिय महासभा सिंदरी नगर का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह ने की. वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर समाज एवं राष्ट्र की मजबूती में योगदान देने का आह्वान किया. शिक्षा के बल पर ही ऊंचाइयों को […]
सिंदरी. क्षत्रिय महासभा सिंदरी नगर का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह ने की. वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर समाज एवं राष्ट्र की मजबूती में योगदान देने का आह्वान किया. शिक्षा के बल पर ही ऊंचाइयों को प्राप्त करने की युवाओं को सीख दी गयी. साथ ही समाज में जो भी कुरीतियां हैं, उसके खिलाफ भी समाज को जागरूक होना होगा. सामाजिक जागरूकता के लिए संस्था को मजबूत एवं सक्रिय रखना होगा. बेटी बचाओ, बेटियों की सुरक्षा, बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की गयी. मौके पर छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष मौजूद थे. परशुराम सिंह, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, पूरन सिंह, सहदेव सिंह, अमर सिंह, नवीन सिंह, नारायण सिंह, अनिल सिंह, सूरज सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.