महुदा इंस्पेक्टर ने की जांच, एसपी को देंगे रिपोर्ट
फोटो15के-जांचजांच करते महुदा इंसपेक्टरकतरास. अंगारपथरा ओपी प्रभारी श्रीनिवास पासवान व भाजपा नेताओं के बीच शनिवार को हुए विवाद को लेकर एसपी के निर्देश पर महुदा इंसपेक्टर शमीम अहमद खान ने रविवार को जांच की. इंसपेक्टर कतरास थाना पहुंचे और भाजपा नेता हरजिंदर सिंह कांके, बजरंग दल के विक्की सिंह, सुमंत यादव, विपिन गुप्ता तथा होटल […]
फोटो15के-जांचजांच करते महुदा इंसपेक्टरकतरास. अंगारपथरा ओपी प्रभारी श्रीनिवास पासवान व भाजपा नेताओं के बीच शनिवार को हुए विवाद को लेकर एसपी के निर्देश पर महुदा इंसपेक्टर शमीम अहमद खान ने रविवार को जांच की. इंसपेक्टर कतरास थाना पहुंचे और भाजपा नेता हरजिंदर सिंह कांके, बजरंग दल के विक्की सिंह, सुमंत यादव, विपिन गुप्ता तथा होटल संचालक मैनेजर कुमार से पूछताछ की. इनलोगों ने ओपी प्रभारी पर कई आरोप लगाये. इसके बाद इंसपेक्टर ने ओपी प्रभारी श्रीनिवास पासवान से भी पूछताछ की. जहां थानेदार ने भी अपना पक्ष रखते हुए आरोपों को सिरे से खारिज किया. इंसपेक्टर ने बताया कि सभी का बयान दर्ज कर लिया है. एसपी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.माफिया संस्कृति हावी : मथुरा माफिया संस्कृति राज्य में हावी हो गयी है. अच्छे लोगों को इस तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है कि वे नौकरी छोड़ने को विवश हो रहे हैं. फोटो15के-मथुरा प्रसाद महतो,पूर्व विधायक नौकरी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. सत्ता पक्ष की ओर से अच्छे काम करने वालों को इनाम मिला है. जरूरत पड़ी तो विरोध में आंदोलन करेंगे.फोटो15के-रणविजय सिंह, महामंत्री (बिजखामसं)