क्रिकेट प्रेमियों ने मनायी खुशी
फोटो ज्योति का धनबाद. क्रिकेट विश्व कप 2015 के रोमांचक मुकाबलों में भारत व पाकिस्तान के बीच का मुकाबला भारतीयों के लिए सबसे बड़ा रोमांच का अवसर था. रविवार को एडिलेड में हुए मैच का सीधा प्रसारण देखने को पूरे दिन लोग घरों में टीवियों से चिपके रहे. वहीं बाजारों में टीवी दुकानों के बाहर […]
फोटो ज्योति का धनबाद. क्रिकेट विश्व कप 2015 के रोमांचक मुकाबलों में भारत व पाकिस्तान के बीच का मुकाबला भारतीयों के लिए सबसे बड़ा रोमांच का अवसर था. रविवार को एडिलेड में हुए मैच का सीधा प्रसारण देखने को पूरे दिन लोग घरों में टीवियों से चिपके रहे. वहीं बाजारों में टीवी दुकानों के बाहर ठहर गये थे. पहली इनिंग में जब जब भारतीय खिलाडि़यों का बल्ला बोला, बाजार में खेल प्रेमियों का शोर बढ़ा. यही नहीं दूसरे इनिंग में पाकिस्तान के हर गिरते विकेट पर भी लोग तालियां बजाते एवं शोर करते. क्रिकेट के रोमांच को ध्यान में रखते हुए आइएसएम के पेनमेन ऑडिटोरियम में बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गयी थी. लोगों ने मैच का आनंद लिया और जीत का जश्न मनाया. खेल प्रेमियों ने कहाविराट कोहली का खेल बहुत पसंद आया. उनके शॉट्स बहुत अच्छे थे. अक्षय कुमार चौबे, हीरापुरभारत विश्व कप जीते, यही चाहते हैं. ये मैच तो भारत को ही जीतना था. अशोक कुमार, हजारीबागमिस्बाह के 40-42वें ओवर के खेल को देख कर तो डर ही गये थे. लगा कहीं पाकिस्तान न जीत जाये. बुद्धि प्रकाश, आइएसएमविश्व कप के लिए भारतीय टीम तैयार है. इस बार का भी विश्व कप हमारा ही होगा. विजय रिटोलिया, दरी मुहल्लाऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार है, लेकिन विश्व कप तो भारत ही जीतेगा, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. राजू कुमार यादव, बिशनपुरपाकिस्तान की तरह बाकी देशों की टीमों को भी करारा जवाब दे और विश्व कर ले कर पाये भारतीय टीम. शिवेंद्र अनुपम, बरवड्डा