न शुरुआत देख पाये और न अंत

डीवीसी के रवैये से लोगों में रोषवरीय संवाददाता, धनबाद भारत-पाकिस्तान के जिस क्रिकेट मैच पर देश भर की निगाहें लगी थी, धनबाद में उसका मजा खराब किया डीवीसी ने. उसने रोज की तरह आज भी सुबह-शाम शेडिंग की. लिहाजा बड़ी संख्या में लोग न तो मैच की शुरुआत का लुत्फ ले सके न अंत का. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 11:04 PM

डीवीसी के रवैये से लोगों में रोषवरीय संवाददाता, धनबाद भारत-पाकिस्तान के जिस क्रिकेट मैच पर देश भर की निगाहें लगी थी, धनबाद में उसका मजा खराब किया डीवीसी ने. उसने रोज की तरह आज भी सुबह-शाम शेडिंग की. लिहाजा बड़ी संख्या में लोग न तो मैच की शुरुआत का लुत्फ ले सके न अंत का. बेशक जिनके घर वैकल्पिक व्यवस्था थी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. जेनरेटर अथवा इंवर्टर की मदद से निर्बाध मैच देख सके. लेकिन सभी लोगों के घर तो जेनरेटर-इंवर्टर नहीं. मैच सुबह नौ बजे शुरू हुआ. जबकि डीवीसी की शेडिंग का समय अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह आठ से दस और दस से बारह बजे तक दोपहर तक है. इसी तरह शाम को चार बजे अपराह्न से शाम छह बजे तक शेडिंग होती है. डीवीसी ने मैच के नाम पर कोई रियायत नहीं दी. जबकि लोगों को उम्मीद थी कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद डीवीसी बिजली कटौती बंद करेगा. चुनाव के दौरान भाजपा के नेता यह वादा भी करते थे. लेकिन अब कोई इस मसले पर एक शब्द तक नहीं कह रहा. इधर डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मुख्यालय से कोई निर्देश नहीं आने के कारण आज भी चार घंटे बिजली कटौती की गयी. मेजिया की एक यूनिट में उत्पादन कम होने के कारण 28 सौ मेगावाट बिजली ही मिली. मेजिया में 17 सौ मेगावाट की जगह आज 15 सौ मेगावाट उत्पादन हुआ. लेकिन इसके बावजूद अतिरिक्त कटौती करने की जरूरत महसूस नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version