बोरमुड़ी में नटवा नाच की धूम
फोटो… बलियापुर. बोरमुड़ी ग्राम में रविवार को झारखंड सांस्कृतिक नटवा नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके पूर्व नटवा अखाड़ा में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. नटवा नृत्य दल ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री इंद्रजीत महतो व मासस नेता बबलू महतो ने नटवा दल के सिर में धोती […]
फोटो… बलियापुर. बोरमुड़ी ग्राम में रविवार को झारखंड सांस्कृतिक नटवा नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके पूर्व नटवा अखाड़ा में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. नटवा नृत्य दल ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री इंद्रजीत महतो व मासस नेता बबलू महतो ने नटवा दल के सिर में धोती बांध कर सम्मानित किया. उन्होंने नटवा नृत्य को बढ़ावा देने के लिए सभी युवाओं से आगे आने का आह्वान किया. मौके पर जिला भाजपा महासचिव इंद्रजीत महतो, मासस नेता बबलू महतो, मुखिया खगेन महतो, संजय महतो, हीरा लाल महतो के अलावा दर्जनों नटवा दल के लोग मौजूद थे.