रोतरा में जलयात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू

फोटो: टुंडी। टुंडी के रोतरा में रविवार को निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुदक्षिणी टुंडी. कुबरीटांड़, रोतरा में रविवार को जलयात्रा के साथ पांच दिवसीय लघु रु द्र महायज्ञ शुरू हुआ. कुबरीटांड़, रोतरा, जमडीहा सहित आसपास के कई गांवों की 501 महिलाओं व कन्याओं ने बडजोरा नदी से कलश में जल भर कर शिव मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 12:05 AM

फोटो: टुंडी। टुंडी के रोतरा में रविवार को निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुदक्षिणी टुंडी. कुबरीटांड़, रोतरा में रविवार को जलयात्रा के साथ पांच दिवसीय लघु रु द्र महायज्ञ शुरू हुआ. कुबरीटांड़, रोतरा, जमडीहा सहित आसपास के कई गांवों की 501 महिलाओं व कन्याओं ने बडजोरा नदी से कलश में जल भर कर शिव मंदिर स्थित यज्ञ मंडप स्थापित किया. मौके पर आकर्षक झांकी भी निकाली गयी. आचार्य अशोक पंडा व मानस प्रवक्ता केशव दास की देख-रेख में यज्ञ का शुभारंभ हुआ. तृतीय वार्षिक सम्मेलन को सफल बनाने में घनश्याम, सतीश, रामू, भागवत, पंचानन, अमृत, बलदेव, दशरथ, शिवनारायण, बहादुर, मंटू के अलावा सैकड़ों श्रद्धालु जुटे हैं. पुरनाडीह में झूमर रास 18 कोदक्षिणी टुंडी. शिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के कई गांवों में शिवालयों को सजाया जा रहा है. वहीं राजाभिट्ठा स्थित पुरनाडीह शिव मंदिर समिति ने 18 फरवरी को बारह ताल झूमर रास का आयोजन किया है. आयोजन को ले समिति के लक्ष्मण हांसदा, युगल किशोर महतो, नीरज सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version