खेतान के नये पंखे की लांचिंग
धनबाद. खेतान इलेक्ट्रिक लिमिटेड की ओर से रविवार को अशोक नगर स्थित एक होटल में डीलर मीट का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के शाखा प्रबंधक राजीव सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक रवीश सिन्हा एवं धनबाद के वितरक गणपति इंटरप्राइजेज के विनय ने छह नये मॉडल की लांचिंग की. विनय ने बताया कि हुनर, लावेगा, रेनबो, […]
धनबाद. खेतान इलेक्ट्रिक लिमिटेड की ओर से रविवार को अशोक नगर स्थित एक होटल में डीलर मीट का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के शाखा प्रबंधक राजीव सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक रवीश सिन्हा एवं धनबाद के वितरक गणपति इंटरप्राइजेज के विनय ने छह नये मॉडल की लांचिंग की. विनय ने बताया कि हुनर, लावेगा, रेनबो, बुलेट, लिजेंट और जेड प्लस नामक नये मॉडल लांच किया गया. सभी डेकारेटेड पंखे है इसकी कीमत नौ सो , 90 रुपये से लेकर 2990 रुपये तक है. सभी मॉडल के चार से पांच कलर हैं. आकर्षक डिजाइन में सभी उपलब्ध है. डीलर मीट में धनबाद एवं गिरिडीह के तकरीबन सौ डीलरों ने भाग लिया.