टीवी से चिपके रहे लोग, दिन भर सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा
धनबाद : विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत पर धनबाद के खेल प्रेमियों ने यहां जश्न मनाया. पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरने के बाद से ही जगह-जगह आतिशबाजी शुरू हो गयी. जीत की औपचारिकता पूरी होने के बाद शहर के चौक-चौराहों पर भी खेल प्रेमियों ने निकल कर […]
धनबाद : विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत पर धनबाद के खेल प्रेमियों ने यहां जश्न मनाया. पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरने के बाद से ही जगह-जगह आतिशबाजी शुरू हो गयी. जीत की औपचारिकता पूरी होने के बाद शहर के चौक-चौराहों पर भी खेल प्रेमियों ने निकल कर भारतीय टीम को बधाई दी. इससे पहले भारत-पाक मैच देखने के लिए खेल प्रेमी दिन भर टीवी से चिपके रहे.
हालांकि, बिजली विभाग द्वारा निर्बाध बिजली नहीं मिलने से दर्शकों को वैकल्पिक स्रोत का सहारा लेना पड़ा. टीवी दुकानों पर भी दर्शकों को भारी भीड़ दिखी. कई रेस्तरां, अस्पताल, क्लबों में बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गयी थी. मैच के कारण शहर के व्यस्तम सड़क रांगाटांड़ से बैंक मोड़ जो हमेशा जाम ही रहता है में भी सन्नाटा छाया हुआ था. रविवार के छुट्टी होने का भी लाभ खेल प्रेमियों ने पूरा उठाया. शाम के बाद बाजारों में चहल-पहल दिखी. सोशल साइटों पर भी टीम इंडिया को बधाई देने की होड़ सी लगी रही.