बूंदा-बांदी से बदला मौसम का मिजाज

धनबाद : मौसम का मिजाज बदल रहा है. रविवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छा गये. शाम को हवाओं में ठंडक बढ़ गयी. कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई. देर रात शहर में हल्की वर्षा हुई. गोविंदपुर में शाम को हल्की बारिश हुई. अनुमान है कि महाशिवरात्रि को भी बारिश होगी.अगले दो दिनों तक आसमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:27 AM
धनबाद : मौसम का मिजाज बदल रहा है. रविवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छा गये. शाम को हवाओं में ठंडक बढ़ गयी. कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई. देर रात शहर में हल्की वर्षा हुई. गोविंदपुर में शाम को हल्की बारिश हुई. अनुमान है कि महाशिवरात्रि को भी बारिश होगी.अगले दो दिनों तक आसमान में काले बादल छाये रहेंगे तथा सर्द हवाएं भी चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम का मिजाज बदल जायेगा. मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर चार से पांच एमएम बारिश हो सकती है. बुधवार को भी सुबह में बारिश होने के आसार हैं. 18 फरवरी को दोपहर बाद मौसम साफ होने की संभावना है. 17 एवं 18 फरवरी को थंडरिंग भी होने की संभावना है. बारिश होने से धनबाद में ठंड के तत्काल खत्म होने की संभावना नहीं है. खासकर शाम एवं रात में ठंड रहेगी. दोपहर में मौसम थोड़ा गरम रह सकता है.
निरसा. निरसा क्षेत्र में रविवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. क्षेत्र में हल्की बूंदा-बांदी के साथ तेज हवा चली. इससे क्षेत्र में ठंड एक बार फिर बढ़ गयी. मौसम के बदलते मिजाज से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा : लगातार सर्द-गरम होने से मौसमी बीमारियों वायरल फीवर, डायरिया, पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. मरीजों को इस समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. डा. सत्यम कुमार के अनुसार सुबह-शाम गरम कपड़ों का इस्तेमाल करें. इस समय ठंड लगने की पूरी संभावना रहती है. खासकर छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग विशेष रूप से सावधानी बरतें. तेज बुखार होने पर चिकित्सक के परामर्श से ही दवाएं लें.

Next Article

Exit mobile version