चेकिंग अभियान में 36285 का जुर्माना वसूला

गोमो. धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम दयानंद के निर्देश पर सोमवार को गोमो स्टेशन पर एसीएम चंद्रशेखर आजाद स्नेही के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग अभियान चला. अभियान में बेटिकट यात्री, गलत ढंग से यात्रा करते तथा अनबुक्ड लगेज के एवज में कुल 36285 रुपये की वसूली हुई. उक्त अभियान में सीआइटी बीके श्रीवास्तव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

गोमो. धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम दयानंद के निर्देश पर सोमवार को गोमो स्टेशन पर एसीएम चंद्रशेखर आजाद स्नेही के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग अभियान चला. अभियान में बेटिकट यात्री, गलत ढंग से यात्रा करते तथा अनबुक्ड लगेज के एवज में कुल 36285 रुपये की वसूली हुई. उक्त अभियान में सीआइटी बीके श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र मिश्रा आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version