प्रेमी युगल को परिणय सूत्र में बांधा
16 बोक 34 – शादी के बाद मंदिर के बाहर जोड़ा के साथ ग्रामीण. गोमिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ पंचायत के लेडवा टोला में सोमवार को एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने उनके अभिभावकों की सहमति के बाद परिणय सूत्र में बांध दिया. विवाह के लिए ग्रामीणों ने कपड़े, जेवर आदि चंदा कर दिया. जानकारी […]
16 बोक 34 – शादी के बाद मंदिर के बाहर जोड़ा के साथ ग्रामीण. गोमिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ पंचायत के लेडवा टोला में सोमवार को एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने उनके अभिभावकों की सहमति के बाद परिणय सूत्र में बांध दिया. विवाह के लिए ग्रामीणों ने कपड़े, जेवर आदि चंदा कर दिया. जानकारी के अनुसार लेडवा टोला के राजेश महतो का प्रेम उसी गांव की सीमा कुमारी के साथ हो गया. पिछले कुछ महीनों से दोनों छुप-छुप कर मिलते थे. ग्रामीणों ने दोनों को प्रेमालाप करते पकड़ लिया. बाद में दोनों के अभिभावकों को बुला कर पंचायती हुई, जिसमें रजामंदी के बाद दोनों का विवाह कराने का निर्णय लिया गया. धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह मंदिर में कराया गया. महिलाओं ने विवाह गीत गायी. शादी संपन्न होने के बाद मुखिया ने बोलेरो गाड़ी से दूल्हा-दुल्हन को घर भिजवाया. मौके पर मुखिया उमेश महतो, अजय महतो, किशुन महतो, उमा महतो, चंद्रशेखर महतो, विनय महतो, गोपाल महतो, संतोष महतो, आमलाल महतो, अभिभावकों में लालमोहन महतो, विक्रम महतो सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.