7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में शांतिपूर्ण हुई मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

16 बोक 19 – परीक्षा केंद्र में जायजा लेते एसडीएम चास श्याम नारायण एक भी छात्र नहीं हुआ निष्कासित- डीसी, एसडीएम व डीइओ ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षणप्रतिनिधि, चासबोकारो जिला में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. प्रथम दिन किसी भी छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया […]

16 बोक 19 – परीक्षा केंद्र में जायजा लेते एसडीएम चास श्याम नारायण एक भी छात्र नहीं हुआ निष्कासित- डीसी, एसडीएम व डीइओ ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षणप्रतिनिधि, चासबोकारो जिला में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. प्रथम दिन किसी भी छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी के नेतृत्व में गश्ती दल द्वारा परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखा. वहीं बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह, चास एसडीएम श्याम नारायण राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने भी आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जिले में मैट्रिक के 58 व इंटर के 35 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. पहले दिन मैट्रिक ों हिंदी व इंटर में मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई. वीक्षक को मिलेगा पहचान पत्र : जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राय ने कहा : परीक्षा में लगे सभी वीक्षकों को पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. इसके लिए सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. साथ ही लंबे बेंच पर तीन व छोटे बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने का निर्देश है. मैट्रिकक्षेत्र छात्रों की संख्या उपस्थित अनुपस्थित चास अनुमंडल 15,39915,740341बेरमो अनुमंडल 20,50620,207299इंटरमीडिएटचास अनुमंडल 5,5535,427126बेरमो अनुमंडल 4,8604,80357

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें