टीम वर्क से होता है बेहतर काम : झा
नये डीसी ने पदभार ग्रहण कियामुख्य संवाददाता, धनबाद.नये उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा है कि टीम वर्क से बेहतर काम होता है. धनबाद में वह टीम भावना से काम करने का प्रयास करेंगे. इसमें सभी वर्ग का सहयोग लेंगे.सोमवार को समाहरणालय में निवर्तमान उपायुक्त प्रशांत कुमार से प्रभार लेने के बाद श्री झा ने उक्त […]
नये डीसी ने पदभार ग्रहण कियामुख्य संवाददाता, धनबाद.नये उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा है कि टीम वर्क से बेहतर काम होता है. धनबाद में वह टीम भावना से काम करने का प्रयास करेंगे. इसमें सभी वर्ग का सहयोग लेंगे.सोमवार को समाहरणालय में निवर्तमान उपायुक्त प्रशांत कुमार से प्रभार लेने के बाद श्री झा ने उक्त बातें कहीं. कहा कि धनबाद जिले में दक्ष अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम है. उन्होंने कहा कि जिस तरह यहां निवर्तमान डीसी को सहयोग किया, उसी तरह का सहयोग उन्हें (नये डीसी को) भी दें. जिला प्रशासन का काम चुनौती भरा होता है. टीम भावना से ही हम लक्ष्य पा सकते हैं. जनता को बेहतर सेवा दे सकते हैं. निवर्तमान डीसी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री कुमार राज्य के बेहतरीन आइएएस अधिकारियों में से एक हैं. निवर्तमान डीसी श्री कुमार ने नये डीसी का स्वागत करते हुए उन्हें एक कुशल अधिकारी बताया. इस दौरान एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, डीडीसी सीके मंडल, एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह, कोषागार पदाधिकारी विजय मोहन प्रसाद, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ीधनबाद के नये डीसी केएन झा ने आइआइटी में नामांकन के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ पटना कॉलेज से सामान्य स्नातक किया. फिर यूपीएससी की परीक्षा पास कर 2005 में आइएएस बने. निवर्तमान डीसी प्रशांत कुमार एवं वर्तमान डीसी केएन झा दोनों पुराने मित्र हैं. साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की. बाद में दोनों आइएएस परीक्षा की भी साथ तैयारी कर इस सेवा में आये. दोनों आज भी एक-दूसरे के पारिवारिक समारोह में शामिल होते रहे हैं.