मजदूर को ब्लेड मार घायल किया
धनबाद. बरवाअड्डा बड़ा पिछड़ी के युवक गोरंगा रजक (20) को सोमवार को घायल अवस्था में पीएमसीएच में भरती कराया गया है. युवक के दोनों हाथों पर ब्लेड से कटने के कई निशान हैं. युवक ने बताया कि वह पुरुलिया का रहने वाला है. यहां बड़ा पिछड़ी में अपने मामा के घर में रह कर मजदूर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 16, 2015 11:03 PM
धनबाद. बरवाअड्डा बड़ा पिछड़ी के युवक गोरंगा रजक (20) को सोमवार को घायल अवस्था में पीएमसीएच में भरती कराया गया है. युवक के दोनों हाथों पर ब्लेड से कटने के कई निशान हैं. युवक ने बताया कि वह पुरुलिया का रहने वाला है. यहां बड़ा पिछड़ी में अपने मामा के घर में रह कर मजदूर का काम करता है. उसने बताया कि सोमवार की सुबह वह रोज की तरह काम पर जा रहा था. जैसे ही वो कुरमीडीह के समीप पहुंचा तो उसी वक्त चार-पांच की संख्या में कार सवारों ने उसे पकड़ कर गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया. विरोध करने पर ब्लेड चलाने लगा. किसी तरह अपनी जान बचा कर वह अपने मामा के घर पहुंचा. घायल स्थिति मे देख लोगों ने उसे पीएमसीएच में भरती कराया. मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दी गयी है.
...
ये भी पढ़ें...
January 17, 2026 2:46 AM
January 17, 2026 2:44 AM
January 17, 2026 2:41 AM
January 17, 2026 2:34 AM
January 17, 2026 2:20 AM
January 16, 2026 9:11 PM
January 16, 2026 8:43 PM
January 16, 2026 7:20 PM
January 16, 2026 6:55 PM
January 16, 2026 6:42 PM
